डेट्राइट मेट्रोपॉलिटन वेन काउंटी विमानपत्तन संयुक्त राज्य अमेरिका का एक बड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है। यह डेट्राइट के उपनगर रोमुलस, मिशिगन में 7,072 एकड़ क्षेत्र में स्थित है। इसे डेट्राइट मैट्रो एयरपोर्ट, मैट्रो एयरपोर्ट और सरलता से डीटीडब्ल्यू के नाम से भी जाना जाता है।
No reviews yet. Be the first to add a review.