टेक्नोक्रेट, बिजनेसमेन या साइंटिस्ट बनने के सपने पूरे कर रहा राधारमण समूह
उच्च शिक्षित व अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स, शानदार परीक्षा परिणाम, बेहतरीन कंपनियों में प्लेसमेंट
भोपाल स्थित राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स देश व दुनिया में बतौर टेक्नोक्रेट, बिजनेसमैन, साइंटिस्ट और कॉरपोरेट हेड बनने के सपने देखने वाले विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हो रहा है जो आर्थिक स्थिति या थोड़े कम अंकों के चलते आईआईटी व एनआईआईटी जैसे संस्थानों में प्रवेश लेने से चूक जाते हैं। राधारमण समूह में देश के दिग्गज आईआईटी व एनआईआईटी संस्थानों से निकल उच्च शिक्षित व अनुभवी शिक्षक एक लंबे अरसे से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यही वजह है कि न केवल समूह के परीक्षा परिणाम हर वर्ष शानदार रहते हैं बल्कि देश-विदेश की नामी-गिरामी कंपनियों में बड़ी संख्या में यहां के विद्यार्थियों का अच्छे पैकेज पर प्लेसमेंट भी होता है। समूह की दूसरी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां केवल विद्यार्थियों को प्लेसमेंट दिलाया जाता बल्कि स्वरोजगार स्थापित करने व रिसर्च व डेवलपमेंट के क्षेत्र में भी प्रशिक्षित किया जाता है जिससे आगे चलकर वे स्वयं की कंपनी खोल सकें, वैज्ञानिक बन सकें। इसलिए यहां प्रत्येक विद्यार्थी को उसकी रूचि व स्किल के अनुरूप पसंदीदा क्षेत्र में जाने का अवसर मिलता है। वैसे भी टैलेंट का मतलब केवल आईआईटी और एनआईटी नहीं होता। इस युग के महानतम वैज्ञानिकों में शुमार मिसाइलमैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, भारतीय स्पेस रिसर्च के जन्मदाता विक्रम साराभाई, नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमणियम चन्द्रशेखर आदि किसी एनआईटी या आईआईटी से नहीं थे फिर भी इन्होंने देश और दुनिया को नई दिशा दी।
No reviews yet. Be the first to add a review.