• Delete
  • Edit
Hindu Temple

श्री आपेश्वर महादेव तीर्थ धाम रामसीन - राजस्थान

Ramseen, Jalore 307803

About

श्री आपेश्वर महादेव तीर्थ धाम रामसीन - राजस्थान is a hindu temple, located at Ramseen, Jalore, India 307803. They can be contacted via phone at 02969 233044, visit their website ramseennews.blogspot.com for more detailed information.

जिला मुख्यालय जालोर से दुरी 45 किलोमीटर पर स्थित है !!

Location :
Ramseen, Jalore 307803
Added by Jopie, at 01 January 2020

Description

क्यो कहिजे आपेश्वर महादेव
श्री आपेश्वर महादेव तीर्थ धाम , रामसीन-जालौर के सन्दर्भ मे बताया जाता हे !
कि 13 वी शताब्दी के अन्तगर्त , एक किसान अपने खेत मे हल चला रहा था ? हल चलाते चलाते हल रुक गया । फिर उस किसान ने वापिस हल को चलाया । फिर हल रुक गया । अजब प्रकार कि आकाशवाणी सुनकर वो किसान भयभीत हो गया । और डर के मारे किसान गाँव के ठाकुर सा के पास मेँ गया ? और अपनी आपबीती ठाकुर सा को बतायी ? ( फिर ठाकुर सा बोले - चल भाई रुपा थारा खेत मेँ ) ठाकुर सा के साथ साथ , किसान रुपा चौधरी और गाँव के लोगो के साथ खेत पर पहुचे . जहा हल रुका , वहा पर खुदाई शुरु कि गई . खुदाई मे भगवान श्री महादेव कि मुर्ति प्रकट हुई ! मुर्ति कि खुदाई से पहले किसान रुपा चौधरी के हल हलवाणी कि नोक से भगवान श्री महादेव के हाथ कि दौ अंगुलिया खण्डित होगयी . श्री महादेव ने कलबी जाति के रुपा चोधरीको श्राप दिया . गाँव मे एक भी चौधरी नही रहेन का आदेश दिया ( श्री महादेव ने वचन दिया था कि मुर्ति को बेलगाङी पर बिठाया जाये , जहाँ बेलगाङी रुके . वहां मेरा स्थान बनाया जायै) ।और बिना कहे बेलगाडी आपो आप रुक गयी ? बाद मे श्री महादेव का नाम : श्री आपेश्वर महादेव नामाकरण किया गया . जो आज नाम श्री आपेश्वर महादेव तीर्थ धाम , से प्रसिद्र है ?
जय श्री आपेश्र्वर महादेव
संयोजक -दशरथसिंह रामसीन
एडमिन -दिलीप सोलंकी

Add missing information

Add email
Add opening hours
Add photos
Add Social Media
Add Products and Services

Reviews

No reviews yet. Be the first to add a review.

Rate & Write Reviews